Get App

Trident Q4 Results: टेक्सटाइल कंपनी का मुनाफा डबल, डिविडेंड का ऐलान; शेयर 16% तक उछला

Trident Q4 Results: टेक्सटाइल्स कंपनी ट्राइडेंट का मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर ₹133.2 करोड़ हो गया है। इसकी अहम वजह फाइनेंस कॉस्ट में बड़ी गिरावट रही। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में 16% तक का उछाल दिखा। ट्राइडेंट ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 3:40 PM
Trident Q4 Results: टेक्सटाइल कंपनी का मुनाफा डबल, डिविडेंड का ऐलान; शेयर 16% तक उछला
ट्राइडेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹0.5 प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

 Trident Q4 Results:यार्न, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स और पेपर मैन्युफैक्चरर ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Ltd.) के शेयर्स में बुधवार को जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी के मार्च क्वार्टर के शानदार नतीजों के बाद इसके शेयर्स 16% तक चढ़ गए।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर ट्राइडेंट का नेट प्रॉफिट दोगुने से अधिक हो गया है। यह ₹56.6 करोड़ से दोगुने से अधिक बढ़कर ₹133.2 करोड़ हो गया। कंपनी का मुनाफा बढ़ने में फाइनेंस कॉस्ट में आई भारी कमी का अहम योगदान रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹49 करोड़ के मुकाबले मार्च तिमाही में घटकर मात्र ₹2.6 करोड़ रह गई।

ट्राइडेंट ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में उसे अपने यार्न और टेरी टॉवेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स के लिए अंतिम सब्सिडी सैंक्शन ऑर्डर्स मिले हैं। इससे ₹36.7 करोड़ की क्यूमुलेटिव इंटरेस्ट सब्सिडी इनकम हुई, जिसे करंट क्वार्टर के finance cost से एडजस्ट किया गया है।

रेवेन्यू में भी आया उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें