ZEE Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL) ने 14 अक्टूबर को बताया है कि उसके शेयरधारकों ने सोनी के साथ प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि NCLT के मुंबई बेंच के 24 अगस्त 2022 को दिए गए ऑर्डर के मुताबिक Zee ने 14 अक्टूबर 2022 को अपने इक्विटी शेयरधारकों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें कंपनी के Culver Max Entertainment (पहले सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया के नाम से जानी जाने वाली ) के साथ मर्जर के साथ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। Zee के साथ ही सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की इंडायरेक्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को भी CME (Culver Max Entertainment) के साथ मर्जर कर दिया जाएगा।