केमिकल और फर्टिलाइजर्स सेक्टर में जल्द ही एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। सरोज पोद्दार की अगुआई वाला ग्रुप अपने प्रमोटर ग्रुप के अंदर एसेट्स को रिस्ट्रक्चर करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) अपनी सब्सिडियरी कंपनी मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए समूह की ही एक अन्य कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) के साथ बातचीत कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जुआरी एग्रो ने साल 2015 में मैंगलोर केमिकल्स को खरीदा था और अब कर्ज चुकाने के लिए इस कंपनी की बहुमत हिस्सेदारी बेचना चाहती है।