पूर्व क्रिकेटर और पूर्व लोकसभा सांसद गौतम गंभीर को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। BCCI सचिव जय शाह ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिय पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "यह बेहद खुशी की बात है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है, और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है।" गौतम गंभीर हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपने आखिरी कार्यकाल में T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद द्रविड़ ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को अलविदा कह दिया। T20 विश्व कप की तैयारी के दौरान ही राहुल ने साफ कर दिया था कि वो एक्सटेंशन नहीं लेंगे।