Rahul Dravid Successor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश है। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में 2024 T-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ अपने कार्यकाल को बढ़ाने को इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में BCCI की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग पर है। रिपोर्ट्स की माने तो फ्लेमिंग ने क्रिकेट बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इस बीच BCCI की सारी उम्मीदें अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से हैं कि वह इसके लिए फ्लेमिंग को मनाएं।