Get App

VIDEO: गुलबदिन की 'एक्टिंग' के कायल हुए लोग, मैच के दौरान अचानक गिरने पर मचा बवाल, लोगों ने की ऑस्कर देने की मांग

T20 World Cup 2024: विषमता से सफलता के सफर में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखते हुए अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस सिस्टम से बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है

Akhileshअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 3:11 PM
VIDEO: गुलबदिन की 'एक्टिंग' के कायल हुए लोग, मैच के दौरान अचानक गिरने पर मचा बवाल, लोगों ने की ऑस्कर देने की मांग
T20 World Cup 2024: गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से गिर गए जिससे पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है

T20 World Cup 2024: किंग्सटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में गुलबदिन नायब ने जो एक्टिंग किया, उसे कमेंटेटरों ने "ऑस्कर-योग्य" करार दिया। सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के कारण अफगानिस्तान ने 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 81/7 पर अस्त-व्यस्त कर दिया था, जब बारिश ने तीसरी बार खेल रोक दिया। इस दौरान गुलबदिन नायब ने एक अनोखी एक्टिंग (Gulbadin Naib Acting Video) की जो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर तरह-तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया। इसके बाद तुरंत गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए जिससे पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे।

स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की। इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया था। चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम से उनकी टीम आगे चल रही थी ।

मैच में कई बार बारिश के कारण बाधा पड़ी। उस समय बांग्लादेश सात विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवर में 114 रन के संशोधित लक्ष्य से दो रन पीछे थी। अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत दर्ज करके पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें