Get App

IND vs BAN 1st Test: कौन हैं हसन महमूद? 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज के सामने भारतीय दिग्गजों ने टेके घुटने

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने भारत पर पूरी तरह से हावी होकर खेल के पहले घंटे में तीन विकेट चटका लिए। भारतीयों बल्लेबाजों को 24 साल के युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सबसे ज्यादा परेशान किया

Akhileshअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:13 PM
IND vs BAN 1st Test: कौन हैं हसन महमूद? 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज के सामने भारतीय दिग्गजों ने टेके घुटने
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया

India vs Bangladesh 1st Test Day 1: महज 24 साल के युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में कहर बरपा दिया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गुरुवार (19 सितंबर) को चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सहित भारत के स्टार बल्लेबाजों को आउट करके सनसनी मचा दी। यशस्वी जायसवाल के धैयपूर्ण अर्धशतक के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज हसन महमूद की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। पहले टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान टीम के छह विकेट 176 रन पर गिर गए।

चाय के समय रविंद्र जडेजा सात और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल ने 118 गेंद में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए महमूद ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया क्योंकि पिच या गेंदबाजों से ऐसी चुनौती नहीं मिल रही थी कि जिसका सामना नहीं किया जा सके। मेजबान बल्लेबाज अपनी ही एकाग्रता भंग होने के कारण विकेट गंवाते गए।

जायसवाल और ऋषभ पंत (39) ने चौथे विकेट के लिए 99 गेंद में 62 रन जोड़े। पहले सत्र में प्रभावी दिख रहे पंत ने महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया। 2022 के कार हादसे के बाद यह उनका पहला टेस्ट था जिसमें वह 83 मिनट तक क्रीज पर रहे।

जायसवाल ने 95 गेंद में अपना अर्धशतक मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया। उन्होंने हालांकि इसके बाद अपनी एकाग्रता खोई और नाहिद राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमैन इस्लाम को कैच दे बैठे। केएल राहुल 16 रन बनाकर आफ स्पिनर मिराज का शिकार हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें