India vs Bangladesh 1st Test Day 1: महज 24 साल के युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में कहर बरपा दिया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गुरुवार (19 सितंबर) को चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सहित भारत के स्टार बल्लेबाजों को आउट करके सनसनी मचा दी। यशस्वी जायसवाल के धैयपूर्ण अर्धशतक के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज हसन महमूद की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। पहले टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान टीम के छह विकेट 176 रन पर गिर गए।