हम किसी भी फुड को किसी भी कॉम्बिनेशन के साथ ले लेते हैं। ऐसे में कुछ पोषक तत्वों का कॉम्बिनेशन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है, जैसे विटामिन D और कैल्शियम, आयरन और विटामिन C समेत कुछ अन्य पोषक तत्व। हर हेल्दी चीज एक साथ खाई जाए तो फायदा ही होगा ये जरूरी नहीं है। कुछ फूड्स मिलकर शरीर के पोषक तत्वों को सही से नहीं सोखने देते। इससे पाचन बिगड़ सकता है या शरीर थका-थका महसूस कर सकता है। जानिए कौन-से फूड कॉम्बिनेशन से बचना बेहतर है।