Get App

Health News: लीवर और किडनी को रखना है चकाचक, तो रोजाना खाएं ये 6 फल

Liver and Kidney Protection: लीवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग हर पल शरीर को फिल्टर, शुद्ध और डिटॉक्स करते हैं। इसलिए शरीर को हेल्दी रखने के लिए किडनी और लीवर की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक इंसान को पूरी तरह से स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है कि हर बॉडी पार्ट हेल्दी हो। इसलिए किडनी और लीवर को लेकर काफी सावधानी बरती जाती है। हम आपको छह फलों की लिस्ट दे रहे हैं जो लीवर और किडनी को हमेशा स्वस्थ्य रखेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 2:37 PM
Health News: लीवर और किडनी को रखना है चकाचक, तो रोजाना खाएं ये 6 फल
Liver and Kidney Protection: लीवर और किडनी हर पल शरीर को फ़िल्टर, शुद्ध और डिटॉक्स करते हैं (फोटो- TOI)

Liver and Kidney Protection: हमारे बॉडी में लिवर और किडनी दो ऐसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं जिनकी देखभाल बेहद जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके लिवर और किडनी स्वस्थ रहें, तो 6 ऐसे फल हैं जिसे आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। लीवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग हर पल शरीर को फिल्टर, शुद्ध और डिटॉक्स करते हैं। इसलिए शरीर को हेल्दी रखने के लिए किडनी और लीवर की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक इंसान को पूरी तरह से स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है कि हर बॉडी पार्ट हेल्दी हो। इसलिए किडनी और लीवर को लेकर काफी सावधानी बरती जाती है। हम आपको छह फलों की लिस्ट दे रहे हैं जो लीवर और किडनी को हमेशा स्वस्थ्य रखेंगे...।

जामुन

जामुन का एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गूदा और बीज किडनी पर ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं। एक स्टडी में सुझाव दिया गया है कि जामुन का अर्क किडनी को नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है। जो चीज जामुन को और भी खास बनाती है, वह है समग्र पाचन संतुलन को बढ़ाने की इसकी क्षमता। यह अप्रत्यक्ष रूप से लीवर पर भार को भी कम करती है। इस मौसम में मुट्ठी भर जामुन खाने से स्वाद से कहीं ज्यादा आपके लीवर और किडनी को फायदा मिलता है।

अनार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें