Get App

Age Weight Chart: उम्र और हाइट के हिसाब कितना होना चाहिए वजन, यहां जानिए सही बॉडी वेट लिस्ट

Age Weight Chart: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए वजन का सही होना बेहद जरूरी होता है। इससे आपको पता चल जाएगा कि शरीर में कितना फैट है और उसे कितना कम किया जा सकता है। ऐसे में आप कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। वैसे भी वजन लंबाई और उम्र के हिसाब से ही होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 10:52 AM
Age Weight Chart: उम्र और हाइट के हिसाब कितना होना चाहिए वजन, यहां जानिए सही बॉडी वेट लिस्ट
Age Weight Chart: लाइफस्टाइल, बॉडी टाइप, दैनिक गतिविधि से शरीर का वजन तय होता है।

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सेहत का ध्यान बहुत कम रख पाते हैं। लोगों का ऐसा खानपान हो गया है कि शरीर का वजन कभी-कभी ज्यादा बढ़ जाता है। फिर इसके बाद लोग अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इससे पहले लोगों को अपनी उम्र और हाइट के हिसाब से कितना वजन होना चाहिए? इस बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है। वैसे लंबाई के हिसाब से वजन को लेकर किसी भी तरह का कोई पैमाना नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि लाइफस्टाइल, बॉडी टाइप, डेली एक्टिविटीज से शरीर का वजन तय होता है।

अगर हमें पता चल जाए को उम्र और लंबाई के हिसाब से हमारा वजन कितना होना चाहिए तो अनगिनत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। वैसे बहुत से भ्रम में रहते हैं कि शरीर का वजन कितना होना चाहिए। ऐसे में मेडिकल साइंस में BMI (बॉडी मास इंडेक्स) फॉर्मूला के जरिए किसी का भी परफेक्ट वजन माना जाता है। लिहाजा परफेक्ट वजन जानने के लिए BMI का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हाइट से कैसे कैलकुलेट करें वेट

BMI (Body mass index) निकालने के लिए किसी व्यक्ति की ऊंचाई और वजन को एक फॉर्मूले में सेट करना होता है। जिसका फॉर्मूला- 'BMI= वजन / ऊंचाई (मीटर में) का वर्ग या BMI= वजन / (ऊंचाई X ऊंचाई)' है। इसे ऐसे समझें, अगर किसी का वजन 60 किलोग्राम है और लंबाई 5 फुट है। तब ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति का BMI 25.54 होगा। इस फॉर्मूले में सेट करने के लिए पहले हाइट को मीटर में बदलना होगा। 5 फुट हाइट का मतलब है कि व्यक्ति 1.53 मीटर का है। अब 1.53 मीटर को 1.53 मीटर से गुणा कर देंगे। यह 2.35 मीटर होगा। अब वजन 60 किलो को 2.35 से भाग दे देंगे। इसके बाद शेषफल 25.54 होगा। इस तरह किसी व्यक्ति का BMI निकाला जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें