गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने हाल ही में पाचन स्वास्थ्य से जुड़े नौ महत्वपूर्ण तथ्य बताए हैं, जिनसे रोजमर्रा के भोजन को लेकर लोगों की धारणाएं बदल सकती हैं। डॉ. सेठी ने खासतौर पर हल्के हरे रंग के केले को पाचन के लिए सबसे फायदेमंद बताया। इन हरे केले में रेसिस्टेंट स्टार्च होता है, जो फाइबर की तरह काम करता है और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जिससे हमारी आंतों की सेहत बेहतर होती है। इसके विपरीत पूरी तरह पके हुए केले में अधिक शुगर होती है, जो पाचन के लिए उतने लाभकारी नहीं होते।