आंवला एक ऐसा फल है, जिसमें औषधीय गुणों का खजाना छिपा हुआ है। इसे हर कोई अपनी डाइट में शामिल कर सकता है। खासतौर से महिलाओं के लिए तो यह किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके सेवन से शरीर के नस-नस में खून दौड़ने लगता है। इसमें विटामिन C, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशिम, आयरन, कैरोटीन और विटामिन B कॉम्पलेक्स का बहुत बड़ा स्रोत है। शायद यही वजह है कि आंवले को 100 रोगों की एक दवा माना जाता है और आंवले की तुलना अमृत से की जाती है। इसके सेवन से डायबिटीज, एनीमिया, महिलाओं के लिए पीरियड्स से राहत मिलती है। इससे बाल घने और काले रहते हैं।