Get App

सुबह उठते ही खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना पछताना पड़ेगा

Food To Avoid Empty Stomach: कहीं आप भी इन्हें हेल्दी मानकर तो नहीं खा रहे? लेकिन अगर इन चीजों का सेवन आप सुबह खाली पेट करते हैं, तो सावधान हो जाइए। ये फायदे की बजाय नुकसान कर सकती हैं। आज से ही इनसे दूरी बना लें और दिन की शुरुआत कुछ हल्की और सेहतमंद चीज़ों से करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 12:25 PM
सुबह उठते ही खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना पछताना पड़ेगा
Food To Avoid Empty Stomach: केला एक पोषक तत्वों से भरपूर फल है, लेकिन इसे खाली पेट खाना सही नहीं माना जाता।

सुबह का वक्त हमारे शरीर के लिए सबसे अहम होता है। पूरी रात खाली पेट रहने के बाद जब हम सुबह उठते हैं, तो शरीर को ऐसे भोजन की जरूरत होती है जो उसे ऊर्जा दे और दिनभर के लिए तैयार करे। लेकिन अक्सर लोग जल्दी में या आदत के कारण कुछ भी खा लेते हैं—बिना ये सोचे कि वो चीज़ पेट के लिए सही है या नहीं। कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो खाली पेट खाने पर शरीर में एसिडिटी, गैस, अपच या थकान जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। खासतौर पर जिनका पेट थोड़ा संवेदनशील है, उन्हें सुबह का पहला आहार बेहद सोच-समझकर लेना चाहिए।

इसलिए जरूरी है कि आप जानें कि कौन से फूड्स सुबह सबसे पहले खाने लायक नहीं हैं। अगर आप दिन की शुरुआत सही तरीके से करेंगे, तो आपकी सेहत भी आपको दिनभर धन्यवाद देगी। आइए जानते हैं वे खाने की चीजें जो खाली पेट नहीं खानी चाहिए।

1. खट्टे फल

नींबू, संतरा, मौसंबी या आंवला जैसे खट्टे फल विटामिन C से भरपूर होते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं, लेकिन खाली पेट इनका सेवन पेट की परत को चिढ़ा सकता है। इन फलों में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो पेट में जलन या एसिडिटी को बढ़ा सकती है। बेहतर होगा कि इन फलों को नाश्ते के बाद खाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें