Get App

गेहूं-चावल छोड़िए, सेहत बचाइए! 59 की उम्र में भी फिट रामदेव ने बताई कैसे रखें सही डाइट

योग गुरु स्वामी रामदेव 59 की उम्र में भी फिट और ऊर्जावान हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने गेहूं-चावल से परहेज की सलाह दी, क्योंकि इनसे मोटापा, डायबिटीज और हाई बीपी बढ़ता है। उन्होंने अंडा और शराब को पूरी तरह त्याज्य बताया। स्वस्थ रहने के लिए वे घी, नारियल पानी और सात्विक भोजन अपनाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 1:19 PM
गेहूं-चावल छोड़िए, सेहत बचाइए! 59 की उम्र में भी फिट रामदेव ने बताई कैसे रखें सही डाइट
स्वामी रामदेव की फिटनेस और खानपान के अनमोल टिप्स

सोचिए, अगर 59 साल की उम्र में भी कोई बिजली की रफ्तार से दौड़ रहा हो, बाल घने और काले हों, और शरीर में वही जोश-ओ-जुनून बरकरार हो—तो क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि इसका राज़ क्या है? योग गुरु स्वामी रामदेव की फिटनेस और ऊर्जा किसी रहस्य से कम नहीं। लेकिन इस रहस्य का जवाब खुद उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिया, जहां उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली और खानपान से जुड़ी अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कुछ चीजें हमारी सेहत के लिए जहर से कम नहीं, जिनसे हर हाल में बचना चाहिए।

इतना ही नहीं, दो ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें वे पूरी दुनिया की दौलत के बदले भी नहीं खाएंगे! तो अगर आप भी लंबी उम्र, जबरदस्त फिटनेस और बेहतरीन हेल्थ चाहते हैं, तो उनकी ये बातें ज़रूर जान लें।

गेहूं-चावल से परहेज करने की सलाह

स्वामी रामदेव ने एक पॉडकास्ट में कहा कि जो गेहूं और चावल खाएगा, वह जल्दी ऊपर जाएगा। उन्होंने इन अनाजों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका अधिक सेवन करने से शरीर में कई तरह की बीमारियां जन्म ले सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें