Get App

Elderberry benefits: जुकाम, खांसी और स्किन के लिए वरदान है ये छोटा सा फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे

Elderberry benefits: एल्डरबेरी में मौजूद विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। इसका नियमित सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हार्ट हेल्थ को सपोर्ट कर सकते हैं और शरीर को बीमारियों से बचा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:56 AM
Elderberry benefits: जुकाम, खांसी और स्किन के लिए वरदान है ये छोटा सा फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे
Elderberry benefits: एल्डरबेरी टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

एल्डरबेरी कोई नया सुपरफूड नहीं, बल्कि एक ऐसा औषधीय फल है जिसकी जड़ें हजारों साल पुरानी हैं। इसे 400 ईसा पूर्व से ही चिकित्सा में इस्तेमाल किया जा रहा है। ड़बेरी या सांवरा भी कहा जाता है। प्राचीन यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेटिस ने इसे अपना "प्राकृतिक औषधीय भंडार" कहा था, क्योंकि ये कई बीमारियों में राहत देने में कारगर माना जाता था। काले रंग की ये छोटी सी बेरी, जो आमतौर पर यूरोपीय ब्लैक एल्डर ट्री से मिलती है, आज भी अपनी औषधीय खूबियों के लिए मशहूर है। आधुनिक समय में ये खासतौर पर सिरप, चाय, टैबलेट और सप्लीमेंट्स के रूप में उपलब्ध है।

इसका इस्तेमाल इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, सर्दी-जुकाम से राहत पाने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। एल्डरबेरी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C, फाइबर और फ्लेवोनॉयड्स पाए जाते हैं जो इसे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बनाते हैं।

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार

एक रिसर्च के मुताबिक, एल्डरबेरी टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके कुछ प्राकृतिक यौगिक शरीर की मांसपेशियों को खून से शुगर और फैट सोखने में मदद करते हैं। साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करके कार्बोहाइड्रेट टूटने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें