इन दिनों देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों के रहन-सहन और खानपान में बदलाव आया है। ठंड के समय में बहुत से लोग सुबह सुबह से गर्म पानी पीते हैं। अगर आपको गर्म पानी पसंद नहीं है तो कुछ ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिनका सेवन कर सकते हैं। इससे कब्ज की शिकायत खत्म हो जाती है। इसके साथ ही शरीर की सेहत चकाचक बनी रहती है। इम्यूनिटी बढ़ती है और चेहर में निखार आता है। ऐसे में आप भी सुबह सुबह से एप्पल विनेगर, ग्रीन टी और नींबू चाय ले सकते हैं।