कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके नाम से ही लोग घबरा जाते हैं। कैंसर की सबसे खतरनाक बात ये है कि ये धीरे-धीरे शरीर में बिना कोई खास लक्षण के बढ़ता है। अगर कैंसर की पहचान शुरूआती में ही हो जाए तो इसका इलाज करना आसान हो जाता है। मरीज की जान बचने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। अगर समय पर इसका पता न चले तो यह जानलेवा हो सकता है। शुरुआती दौर में कैंसर के लक्षण इतने मामूली होते हैं कि लोग अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे से आगे चलकर और ज्यादा बढ़ जाता हैं।