उम्र बढ़ने के साथ स्किन में झुर्रियां, बारीक लाइनें और रंगत का फीका होना कोई नई बात नहीं है। अब तो ये सभी जानते हैं कि स्किन की सुंदरता के लिए कोलेजेन जिम्मेदार होता है, जो बढ़ती उम्र के साथ कम होने लगता है। त्वचा विशेषज्ञ और क्लिरा की संस्थापक डॉ. एम्मा क्रेथॉर्न बताती हैं, ’20 की उम्र के बाद कोलेजन हर साल एक प्रतिशत की दर से कम होने लगता है।’ यही वजह है कि स्किन में झुर्रियां बढ़ने लगती हैं और उसकी रंगत ढलने लगती है। समय के साथ, कोलेजन अंदरूनी और बाहरी कारणों से अपने आप कम हो जाता है।