आज की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में डायबिटीज एक आम लेकिन बेहद खतरनाक बीमारी बन चुकी है। गलत खानपान, शारीरिक गतिविधियों की कमी, नींद की अनदेखी और लगातार तनाव के चलते ये बीमारी अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि युवाओं और यहां तक कि किशोरों में भी तेजी से फैल रही है। खास बात ये है कि डायबिटीज धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला करती है और जब तक इसके लक्षण पूरी तरह उभरें, तब तक ये काफी नुकसान कर चुकी होती है। लेकिन अगर आप सजग रहें और शरीर के शुरूआती संकेतों को पहचान लें, तो समय रहते इलाज संभव है।