दुनिया भर में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) भी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसका कोई इलाज नहीं है। इसमें शरीर इंसुलिन हार्मोन को बेहतर तरीके से नहीं बना पाता या इस्तेमाल नहीं कर पाता है। यह हार्मोन शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है। डायबिटीज की बढ़ती समस्या को देखते हुए वैज्ञानिक ब्लड शुगर लेवल को कम करने के की उपाय खोजते रहते हैं। ब्लड शुगर कंट्रोल करने के एक असरदार उपाय में डाइट का ध्यान रखना भी शामिल है। ऐसे में आप कोम्बुचा (Kombucha) की चाय का सेवन कर सकते हैं।