Get App

Diabetes Treatment: रोजाना खाएं चना, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, शरीर में आएगी घोड़े जैसी फुर्ती

Diabetes Kala Chana: अगर आप कब्ज, बवासीर, मोटापा, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हैं, तो आप काले चने का सेवन कर सकते हैं। इन चनों में प्रोटीन-फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। रसोई में रखे काले चले डायबिटीज की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स या जीआई काफी कम होता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 7:19 AM
Diabetes Treatment: रोजाना खाएं चना, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, शरीर में आएगी घोड़े जैसी फुर्ती
Diabetes Kala Chana: चने में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर होते हैं। डायबिटीज के अलावा काले चने कोलेस्ट्रॉल को भी काबू करते हैं।

डायबिटीज़ की बीमारी देश में तेजी से फैल रही है। इससे बड़े ही नहीं युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ रही है। ऐसे में खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है। जिन मरीजों का ब्लड शुगर बेकाबू हो जाता है। उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए काले चनों का सेवन कर सकते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने गए हैं। चना ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है।

भारत में डायबिटीज के सबसे ज्यादा मरीज हैं। यही वजह है कि इसे डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। शुगर के मरीजों को हमेशा कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। इसकी वजह यह कम जीआई वाले खाद्य पदर्थ ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ाते हैं।

काले चने से ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

काले चने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 43 है। इसका मतलब यह है कि यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक परफेक्ट फूड है। फाइबर से भरपूर होने के कारण, यह ब्लड में पोषक तत्वों को धीरे अवशोषित करता है। काला चना प्रोटीन का भी एक बेहतर स्रोत है। काले चने में स्टार्च के साथ-साथ ऐमिलोज नाम का एक विशेष तत्व मौजूद होता है। यह ब्लड में ग्लूकोज मिलने के प्रोसेस को स्लो कर सकता है। साथ ही यह इंसुलिन की एक्टिविटी को भी बढ़ाने का काम करता है। इसी वजह से टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों को इसे खासतौर से अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। काले चने में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर होते हैं। डायबिटीज के अलावा काले चने कोलेस्ट्रॉल को भी काबू करते हैं। यह वजन घटाने के लिए भी बढ़िया फूड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें