डायबिटीज की समस्या अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। डायबिटीज की चपेट में आने वालों में अब बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इस बीमारी में लोगों के ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है। इसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डायबिटीज के मरीज अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखना चाहिए। इसमें गड़बड़ी होने पर सीधे ब्लड शुगर पर असर पड़ता है। इसे कंट्रोल करने के लिए प्रृकतिक तरीका अपना सकते हैं। ऐसे ही नीम का पूरा पेड़ किसी मेडिकल स्टोर से कम नहीं है। इसकी पत्तियां, निबौरी, छाल सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।