लाइफस्टाइल डिजीज की लिस्ट में शामिल डायबिटीज मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बीमारी से डरने की बजाय इसे कंट्रोल में करने की जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (IJAM) की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए त्रिफला फायदेमंद है। डायबिटीज के बीमारी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। आयुर्वेद के मुताबिक, वात, पित और कफ के बढ़ने की वजह से डायबिटीज की बीमारी होती है। डायबिटीज के लक्षणों की बात की जाए तो बार-बार पेशाब आना, बालों का झड़ना, वजन का तेजी से कम होना और किसी भी बीमारी में दवाओं का असर नहीं होना डायबिटीज के लक्षण हैं।