ब्लड शुगर (Blood Sugar) को मेंटेन रखना डायबिटीज (Diabetes) में बहुत मुश्किल होता है। कई बार डायबिटीज ऐसी बिगड़नी शुरू होती है कि उसे कंट्रोल करने में इंसुलिन या दवा तक फेल होने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी सफेद जड़ी बूटी (White Herbs) का नाम बता रहे हैं जो अमृत बन सकती है। यह सफेद मूसली (White Musli) है। इसका जिक्र आयुर्वेद और विज्ञान में काफी किया जाता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। आमतौर पर मूसली को लोग यौन क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी मानते हैं। लेकिन मूसली के कई फायदे हैं। जिनके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता है।