आज की तेज रफ्तार जिंदगी में भागदौड़, तनाव, जंक फूड और शारीरिक गतिविधियों की कमी ने डायबिटीज को एक आम लेकिन गंभीर समस्या बना दिया है। ये बीमारी धीरे-धीरे शरीर के भीतर पनपती है और आंखों, किडनी, दिल, नर्व सिस्टम और खासतौर पर हाथ-पैर जैसे अहम अंगों को नुकसान पहुंचाती है। चौंकाने वाली बात ये है कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण अक्सर हमारे हाथों में दिखाई देने लगते हैं, लेकिन लोग इन्हें मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं। त्वचा का रंग बदलना, उंगलियों में जकड़न या छाले बनना—ये सब संकेत हो सकते हैं कि शरीर में ब्लड शुगर का स्तर असामान्य हो रहा है।