गर्मियों की तपती धूप में जब शरीर थकान और डिहाइड्रेशन से जूझता है, तब एक छोटा-सा रसदार फल राहत लेकर आता है—लीची। अपने मीठे और जूसी स्वाद के कारण लीची न केवल बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद होती है, बल्कि इसके भीतर सेहत का खजाना भी छिपा होता है। लीची में पानी की मात्रा काफी अधिक होती है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाने और हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन और त्वचा की देखभाल तक में फायदेमंद होते हैं।