आज के समय में मोटापा एक आम समस्या है। फिर चाहे वो महिला हो या पुरूष, पेट की लटकी हुई चर्बी न केवल फिजिकली परेशान करती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास पर भी असर डालती है। इससे कपड़ों की फिटिंग बिगड़ जाती है और मनपसंद ड्रेस पहनने में हिचकिचाहट होती है। पुरुषों के लिए टाइट शर्ट या टी-शर्ट पहनना असहज हो जाता है तो वहीं महिलाएं साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पातीं। ऐसे में हर कोई अपने वजन घटाने करने के लिए कई सारे उपाय करते हैं फिर भी पेट की चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में दिन की शुरुआत अगर कुछ हेल्दी चीज से हो, तो न सिर्फ शरीर वजन घटाने करता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है।