Garlic Benefits: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। इस मौसम में लोगों को अपनी सेहत का खास तौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है। इस मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी समेत कई समस्याएं होना आम बात है। कई बार यह छोटी-छोटी परेशानियां लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर देती हैं। इन दिक्कतों से बचने के लिए आप सर्दियों में रोजाना लहसुन (Garlic) का सेवन कर सकते हैं। ठंड के मौसम में लहसुन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत होती है। सीजनल फ्लू समेत कई बीमारियों से राहत मिलती है।