Get App

Holi Celebrations 2024: होली खेलते समय बच्चों की त्वचा का ऐसे रखें ध्यान, ये रहे शानदार टिप्स

Holi Celebrations 2024: रंगों का त्योहार होली 25 मार्च 2024 को इस साल मनाया जाएगा। बच्चों से लोकर बूढ़ों तक सबको इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। बच्चे तो कई हफ्ते पहले से ही होली की तैयारी में जुट जाते हैं। ऐसे में होली खेलने के बाद बच्चों की स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि त्वचा को कोई नुकसान न हो

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 5:16 PM
Holi Celebrations 2024: होली खेलते समय बच्चों की त्वचा का ऐसे रखें ध्यान, ये रहे शानदार टिप्स
Holi 2024: हर तरफ रंग और गुलाल की बौछार होती है। ऐसे में बच्चों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

Holi 2024: होली का त्योहार बच्चों के लिए बेहद अहम होता है। बच्चे होली के त्योहार के एक हफ्ते पहले से ही तैयारी करने लगते हैं। होली के दिन बच्चे अपने दोस्तों के साथ रंगों से खेलना और एक -दूसरे को अबीर-गुलाल लगाना पसंद करते हैं। बच्चे होली के दिन को लेकर काफी उत्साहित होते हैं लेकिन इसका असर उनके स्किन और बालों पर नहीं होना चाहिए। बाजार में आने वाले कई रंगों से बच्चे की आंखों, स्किन और अंदरुनी हिस्सों को भी नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा होली खेलते समय बच्चों का खासतौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है।

होली के दौरान उपयोग किए जाने वाले रंगों में हानिकारक केमिकल होते हैं। जिससे त्वचा में जलन, चकत्ते और एलर्जी की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में माता-पिता की टेंशन बढ़ सकती है। माता-पिता को हमेशा यह टेंशन बनी रहती है कि कहीं उनके बच्चों को कहीं की चोट न लग जाएं या रंग से उनके आंखों या स्कीन को कोई नुकसान न हो जाए। ऐसे में आइये हम आपको कुछ टिप्स देते हैं। जिससे होली खेलते समय बच्चों की त्वचा पर कोई असर न पड़े।

केमिकल की बजाय हर्बल रंगों का करें प्रयोग

बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में केमिकल युक्त रंग या गुलाल बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बेहतर है कि होली खेलने के लिए बच्चों को नेचुरल कलर ही देना चाहिए। इससे बच्चे इस त्योहार को एंजॉय करेंगे और पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें