Holi 2024: होली का त्योहार बच्चों के लिए बेहद अहम होता है। बच्चे होली के त्योहार के एक हफ्ते पहले से ही तैयारी करने लगते हैं। होली के दिन बच्चे अपने दोस्तों के साथ रंगों से खेलना और एक -दूसरे को अबीर-गुलाल लगाना पसंद करते हैं। बच्चे होली के दिन को लेकर काफी उत्साहित होते हैं लेकिन इसका असर उनके स्किन और बालों पर नहीं होना चाहिए। बाजार में आने वाले कई रंगों से बच्चे की आंखों, स्किन और अंदरुनी हिस्सों को भी नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा होली खेलते समय बच्चों का खासतौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है।