Holi Skin Care Tips: होली का इंतजार हर किसी को रहता है। आज (24 मार्च 2204) होलिका दहन है। रंगों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को इतना रंग देते हैं कि कई बार चेहरे की पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में होली खेलने से पहले और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ताकि रंगों के इस त्योहार में आप अपनी स्किन और बालों की अच्छे से देखभाल कर सकें। बाजार में इन दिनों केमिकल युक्त रंगों की भरमार रहती है। ये देखने में चमकीले और अच्छे लगते हैं। लेकिन सेहत के लिए ये रंग किसी दुश्मन से कम नहीं है।
