डायबिटीज के मरीजों के लिए जब मीठे फलों की बात आती है, तो सबसे पहले "ना" सुनने को मिलती है—और खासकर आम के लिए। लेकिन क्या वाकई आम पूरी तरह से वर्जित है? हकीकत इससे थोड़ी अलग है। आम न केवल स्वाद में राजा है, बल्कि इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स इसे डायबिटिक मरीजों के लिए एक संभावित हेल्दी विकल्प भी बना सकते हैं—बस जरूरत है समझदारी से सेवन की। सही मात्रा, सही समय और सही फूड कॉम्बिनेशन के साथ आम का सेवन न केवल ब्लड शुगर को बिगाड़ने से रोक सकता है,