Jamun Leaves for Diabetes: शरीर में जब इंसुलिन का बनना कम हो जाता है तो खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। असल में इंसुलिन एक तरह का हार्मोन होता है जो पैनक्रियाज या अग्नाशय में बनता है। जिसका काम भोजन को ऊर्जा में बदलना होता है। यह पाचन शक्ति को दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाता है। इससे ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल में रहता है। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित है तो कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। इसमें आपको पैसे भी नहीं लगेंगे और ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल रहेगा। इसके लिए आप जामुन के पत्तों का सेवन कर सकते हैं। आमतौर पर जामुन के पत्ते हर जगह मिल जाते हैं।