कीवी एक विदेशी फल है। यह स्वाद में मीठा-खट्टा होने के साथ ही यह हमारे शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C, E, फोलेट और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसकी वजह से यह आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करता है। आप किसी भी सीजन में कीवी खा सकते हैं। कीवी खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। ऐसे में कीवी को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। कीवी खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है। कीवी में कैलीरी बहुत कम होती है। लिहाजा फिटनेस का ध्यान रखने वाले कीवी खाना खूब पसंद करते हैं।