Get App

Nerve Pain: नसों का दर्द धीरे-धीरे बन सकता है गंभीर बीमारी की जड़, जानें इससे जुड़े 5 कारण

Nerve Pain in the Leg: पैरों की नसों में होने वाला दर्द शुरू में मामूली लगता है, लेकिन यह धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकता है। इसलिए इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है। अगर दर्द बार-बार महसूस हो या धीरे-धीरे बढ़ रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सही वक्त पर इलाज कराने से भविष्य में बड़ी परेशानी टाली जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:18 AM
Nerve Pain: नसों का दर्द धीरे-धीरे बन सकता है गंभीर बीमारी की जड़, जानें इससे जुड़े 5 कारण
Nerve Pain in the Leg: कई बार अर्थराइटिस, किसी तरह का इंफेक्शन या विटामिन B12 की कमी से नसों में सूजन आ जाती है।

पैरों में नसों का दर्द एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या है, जिसे अधिकतर लोग हल्के में लेकर नजरअंदाज कर देते हैं। अक्सर इसे सामान्य थकान या बढ़ती उम्र का असर मान लिया जाता है, लेकिन सच तो ये है कि ये दर्द शरीर में कई गंभीर परेशानियों की ओर संकेत भी कर सकता है। शुरू में हल्की चुभन या झनझनाहट से शुरू होकर ये दर्द धीरे-धीरे इतना बढ़ सकता है कि चलना-फिरना भी दूभर हो जाता है। लंबे समय तक बैठकर काम करने वाले लोग, ज्यादा देर खड़े रहने वाले या डायबिटीज के मरीज इस परेशानी के ज्यादा शिकार होते हैं।

पैरों की नसों में दर्द का कारण खून के प्रवाह में रुकावट से लेकर नसों में सूजन, चोट या किसी बीमारी तक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसके कारणों को समझकर सही समय पर इलाज किया जाए, ताकि दर्द को बढ़ने से रोका जा सके।

खून के बहाव में रुकावट

जब पैरों में खून का दौरा सही से नहीं होता तो नसों पर दबाव बढ़ जाता है। इस वजह से नसों में दर्द, सुन्नपन या झुनझुनी होने लगती है। घंटों बैठे रहना या एक ही जगह खड़े रहना इस दिक्कत को और बढ़ा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें