पैरों में नसों का दर्द एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या है, जिसे अधिकतर लोग हल्के में लेकर नजरअंदाज कर देते हैं। अक्सर इसे सामान्य थकान या बढ़ती उम्र का असर मान लिया जाता है, लेकिन सच तो ये है कि ये दर्द शरीर में कई गंभीर परेशानियों की ओर संकेत भी कर सकता है। शुरू में हल्की चुभन या झनझनाहट से शुरू होकर ये दर्द धीरे-धीरे इतना बढ़ सकता है कि चलना-फिरना भी दूभर हो जाता है। लंबे समय तक बैठकर काम करने वाले लोग, ज्यादा देर खड़े रहने वाले या डायबिटीज के मरीज इस परेशानी के ज्यादा शिकार होते हैं।