Get App

Liver Damage Signs: रात को दिखते हैं लिवर डैमेज के ये 5 लक्षण, अनदेखी कर दी तो बिगड़ जाएगा मामला!

Liver Damage Signs: गलत दिनचर्या और अनहेल्दी खानपान की वजह से लिवर पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कुछ संकेत रात के वक्त ज्यादा उभरकर सामने आते हैं। अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो लिवर की हालत बिगड़ने से बचाई जा सकती है। इसलिए इन संकेतों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 3:20 PM
Liver Damage Signs: रात को दिखते हैं लिवर डैमेज के ये 5 लक्षण, अनदेखी कर दी तो बिगड़ जाएगा मामला!
Liver Damage Signs: रात में लिवर के बाइल डक्ट्स पर असर बढ़ जाता है, जिससे स्किन पर इरिटेशन होता है।

भागदौड़ भरी जिंदगी, बाहर का खाना और अनियमित सोने-जागने की आदतें—ये सब हमारी सेहत को धीरे-धीरे खोखला बना रही हैं, और सबसे ज्यादा असर पड़ता है लिवर पर। लिवर शरीर का वो अहम अंग है, जो न सिर्फ पाचन में मदद करता है, बल्कि टॉक्सिन्स को बाहर निकालने से लेकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने तक में भूमिका निभाता है। लेकिन जब लिवर थकने लगता है, तो वो दिन में नहीं, बल्कि रात के सन्नाटे में संकेत देता है—चुपचाप, लेकिन साफ़। अक्सर लोग इन रात के इशारों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही भूल आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है।

अगर आप भी रात में खुजली, मतली, या अजीब सी थकान महसूस करते हैं, तो ये सिर्फ थकावट नहीं हो सकती। हो सकता है लिवर SOS भेज रहा हो। आइए जानें रात में दिखने वाले लिवर डैमेज के अहम संकेत।

1. रात में अचानक खुजली होना

अगर आपको सोते वक्त बिना वजह स्किन पर खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो ये सिर्फ ड्राई स्किन नहीं हो सकती। ये लिवर से जुड़ी किसी समस्या का इशारा हो सकता है। रात में लिवर के बाइल डक्ट्स पर असर बढ़ जाता है, जिससे स्किन पर इरिटेशन होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें