आज के समय में डायबिटीज एक बेहद आम लेकिन खतरनाक बीमारी बन चुकी है, जिसका सबसे बड़ा कारण है हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, अनियमित खानपान और लगातार बढ़ता तनाव। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, हर 10 में से 4 लोग ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित हैं। डायबिटीज न केवल शरीर को धीरे-धीरे अंदर से कमजोर करती है, बल्कि किडनी, आंखों, दिल और नर्व्स पर भी बुरा असर डालती है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती, लेकिन सही खानपान, व्यायाम और कुछ घरेलू उपायों से इसे काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सकता है।