Get App

Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल का सीक्रेट है रसोई में छुपी ये सब्जी! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप रोजाना एक कच्चा प्याज खाते हैं, तो यह आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। प्याज में मौजूद गुण शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 8:20 AM
Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल का सीक्रेट है रसोई में छुपी ये सब्जी! जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Diabetes: Diabetes: प्याज के सेवन से पाचन शक्ति मजबूत होती है

आज के समय में डायबिटीज एक बेहद आम लेकिन खतरनाक बीमारी बन चुकी है, जिसका सबसे बड़ा कारण है हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, अनियमित खानपान और लगातार बढ़ता तनाव। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, हर 10 में से 4 लोग ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित हैं। डायबिटीज न केवल शरीर को धीरे-धीरे अंदर से कमजोर करती है, बल्कि किडनी, आंखों, दिल और नर्व्स पर भी बुरा असर डालती है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती, लेकिन सही खानपान, व्यायाम और कुछ घरेलू उपायों से इसे काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सकता है।

ऐसे में एक आम सी दिखने वाली सब्जी – प्याज, डायबिटीज रोगियों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। प्याज में मौजूद पोषक तत्व और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स इसे डायबिटिक डाइट के लिए बेहद फायदेमंद बनाते हैं। आइए जानते हैं कि प्याज डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों जरूरी है।

डायबिटीज के लिए नेचुरल टॉनिक है प्याज

प्याज में कैलोरी कम और न्यूट्रिएंट्स अधिक होते हैं। इसमें विटामिन C, B कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सबसे खास बात ये है कि प्याज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है, जिससे ये ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने में मदद करता है। ये डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद अनुकूल बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें