डायबिटीज आज के समय की एक गंभीर और आम बीमारी बन चुकी है, जिसमें शरीर का ब्लड शुगर लेवल या तो बहुत बढ़ जाता है या फिर गिर जाता है। खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में मरीजों को अपने खानपान में बेहद सतर्कता बरतनी पड़ती है। फल आमतौर पर डायबिटीज के लिए अच्छे माने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते जैसे आम फल के पत्ते भी ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मददगार हो सकते हैं? पपीते के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और आयुर्वेद में इनका उपयोग वर्षों से किया जा रहा है।