इन दिनों खराब लाइफ स्टाइल, गलत खानपान और काम के बढ़ते प्रेशर का लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ने लगा है। ऐसे में बहुत से लोग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के शिकार होते जा रहे हैं। डायबिटीज इन्हीं समस्याओं में से एक है। जिससे आज कल कई लोग पीड़ित है। यह एक गंभीर बीमारी है। जिसका कोई इलाज नहीं है। ऐसे में आपको सिर्फ दवाओं और अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर इसे कंट्रोल करना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज का मरीज है, तो उसे अपने खानपान का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप नाशपाती का सेवन कर सकते हैं।