मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक सामान्य जैविक चक्र है, लेकिन जब यह सामान्य से अधिक और लगातार भारी रक्तस्राव (हेवी पीरियड्स) का रूप ले ले, तो ये स्वास्थ्य के लिए एक चुनौती बन सकता है। ज्यादा ब्लीडिंग सिर्फ शरीर से खून की कमी नहीं करती, बल्कि ये महिला के पूरे जीवनचक्र पर असर डालती है—कामकाज में रुकावट, थकावट, चक्कर आना, और भावनात्मक असंतुलन जैसे कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कई बार महिलाएं इसे सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देती हैं, जबकि ये हार्मोनल असंतुलन या किसी गंभीर गाइनोकॉलॉजिकल समस्या का संकेत हो सकता है।