वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है इस बात से हम सभी भली-भाती परिचित है। ये ना सिर्फ हमारे फेफड़ों को बल्कि आंखों की सेहत पर भी गहरा असर डाल रहा है। प्रदूषण की वजह से ड्राई आई सिंड्रोम की स्थिति पैदा हो रही है। ड्राई आई सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आंखों में सही मात्रा में आंसू पैदा नहीं हो पाते हैं। आंखों से आंसू तेजी से गायब हो जाते हैं और जिस वजह से आंखों में सूखापन और बेचैनी शुरू हो जाती है। खासकर दिल्ली NCR जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण की स्थिति काफी खराब है। प्रदूषण की वजह से जहां आंखें खराब हो रही हैं वहीं इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है।