Shahtoot Benefits: फल कोई भी हों, आमतौर पर सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसकी वजह ये है कि इनमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। शहतूत भी एक ऐसा ही फल जो कई तरह के गुणों से भरपूर है। आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों के बारे में काफी बखान किया गया है। इसमें पोटेशियम, विटमिन A और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ज्यादातर लोगों को शहतूत बेहद पसंद होता है। ये स्वादिष्ट, मीठा और रसीला फल होता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें शहतूत बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।