गर्मी शुरू होते ही सूरज जैसे सारा गुस्सा हम पर निकालने पर तुला हो। बाहर कदम रखते ही लगता है कि हवा नहीं, गरम भट्टी से निकल रही लपटें महसूस हो रही हैं। ऐसे में खुद को सिर्फ ठंडी ड्रिंक्स और एसी तक सीमित रखना सही तरीका नहीं है। असली राहत चाहिए तो अपनी डाइट में ऐसे फलों और सब्जियों को शामिल करें, जो शरीर को अंदर से ठंडक दें और लू, डिहाइड्रेशन, थकान जैसी समस्याओं से बचाएं। तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी जैसे सुपरफूड्स गर्मी में किसी वरदान से कम नहीं। ये न सिर्फ बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं, बल्कि पोषण से भरपूर होते हैं।