गर्मी का मौसम कई राज्यों में शुरू हो चुका है। जल्द ही लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मियों में हीट स्ट्रोक और पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसमें खाना डाइजेस्ट न होना, मतली और सीने में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए इस मौसम में ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। जिससे शरीर के अंदर से ठंडक मिले। इसके साथ ही क्या पाचन शक्ति दुरुस्त रहे। इसमें सौंफ, इलायची, धनिया, पुदीना जैसे कुछ ऐसे मसाले हैं, जिससे गर्मी में ठंडका का एहसास होता है।