हमारी सेहत का एक बड़ा हिस्सा हड्डियों की मजबूती पर निर्भर करता है। अक्सर लोग हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम युक्त आहार, सप्लीमेंट्स या महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शरीर को हड्डियों की असली ताकत देने वाला एक अहम पोषक तत्व—विटामिन D—हमें प्रकृति से मुफ्त में मिलता है। जी हां, सूरज की रोशनी सिर्फ उजाला ही नहीं देती, बल्कि शरीर में विटामिन D बनाने की प्राकृतिक प्रक्रिया को सक्रिय करती है। ये विटामिन न सिर्फ कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, बल्कि हड्डियों की मिनरल डेंसिटी को बनाए रखने में भी मुख्य भूमिका निभाता है।