Get App

Vitamin D: बिना खर्च किए हड्डियों को बनाएं लोहे जैसे मजबूत, जानें आसान तरीका

Vitamin D: अगर हड्डियां कमजोर होंगी, तो पूरा शरीर ढहने लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी बोन हेल्थ को लेकर लापरवाही न बरतें। दवाओं से ज्यादा असर कुछ नेचुरल उपाय दिखा सकते हैं—जैसे सूरज की रोशनी। सही आदतों और पोषण से आप हड्डियों को अंदर से मजबूत बनाकर खुद को फिट रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 1:06 PM
Vitamin D: बिना खर्च किए हड्डियों को बनाएं लोहे जैसे मजबूत, जानें आसान तरीका
Vitamin D: विटामिन D के लिए सबसे असरदार समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होता है।

हमारी सेहत का एक बड़ा हिस्सा हड्डियों की मजबूती पर निर्भर करता है। अक्सर लोग हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम युक्त आहार, सप्लीमेंट्स या महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शरीर को हड्डियों की असली ताकत देने वाला एक अहम पोषक तत्व—विटामिन D—हमें प्रकृति से मुफ्त में मिलता है। जी हां, सूरज की रोशनी सिर्फ उजाला ही नहीं देती, बल्कि शरीर में विटामिन D बनाने की प्राकृतिक प्रक्रिया को सक्रिय करती है। ये विटामिन न सिर्फ कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, बल्कि हड्डियों की मिनरल डेंसिटी को बनाए रखने में भी मुख्य भूमिका निभाता है।

खास बात ये है कि रोज़ाना कुछ मिनटों की धूप शरीर के लिए किसी दवा से कम नहीं। ये सरल उपाय, यदि सही तरीके से अपनाया जाए, तो उम्र भर हड्डियों को मजबूत बनाए रख सकता है।

सूरज की किरणें कैसे बनाती हैं 'हड्डियों की खुराक'?

जब हमारी त्वचा पर सुबह की सूरज की अल्ट्रावायलेट बी (UVB) किरणें पड़ती हैं, तो ये शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को विटामिन D3 में बदल देती हैं। ये विटामिन D3 फिर लिवर और किडनी में जाकर सक्रिय होता है और हड्डियों के विकास और मजबूती में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें