टाइप 2 डायबिटीज आज के समय में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है, जिसके मरीजों को अपनी हर छोटी-बड़ी खाने की चीज पर नजर रखनी पड़ती है। इस बीमारी में शरीर का अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन बनाना बंद कर देता है, जिससे खून में शुगर का स्तर नियंत्रित रखना चुनौती बन जाता है। इसलिए मरीजों को खास तौर पर मीठे और हाई कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इमली जैसी खट्टी-मीठी चीज डायबिटीज के मरीजों के लिए सही है या नहीं।