Get App

Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज में इमली के बीज बनेंगे नेचुरल दवा, सही तरीका जानें और रखें शुगर कंट्रोल में!

Diabetes: विशेषज्ञ बताते हैं कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीज इमली का सेवन बेझिझक कर सकते हैं, क्योंकि यह सुरक्षित मानी जाती है। इमली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स सिर्फ 23 होता है, जिसका मतलब है कि इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे ग्लूकोज़ में बदलते हैं। इसलिए इमली खाने से शुगर अचानक नहीं बढ़ता

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 8:36 AM
Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज में इमली के बीज बनेंगे नेचुरल दवा, सही तरीका जानें और रखें शुगर कंट्रोल में!
Diabetes: इमली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) सिर्फ 23 होता है, यानी इसे खाने से ब्लड शुगर अचानक नहीं बढ़ता।

टाइप 2 डायबिटीज आज के समय में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है, जिसके मरीजों को अपनी हर छोटी-बड़ी खाने की चीज पर नजर रखनी पड़ती है। इस बीमारी में शरीर का अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन बनाना बंद कर देता है, जिससे खून में शुगर का स्तर नियंत्रित रखना चुनौती बन जाता है। इसलिए मरीजों को खास तौर पर मीठे और हाई कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इमली जैसी खट्टी-मीठी चीज डायबिटीज के मरीजों के लिए सही है या नहीं।

इमली का इस्तेमाल भारतीय रसोई में सालों से होता आ रहा है और इसके कई औषधीय गुण भी माने जाते हैं। आइए जानते हैं क्या वाकई टाइप 2 डायबिटीज के मरीज इमली को बिना डर के खा सकते हैं या नहीं।

इमली को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन

इमली का खट्टा-मीठा स्वाद बहुतों को पसंद होता है, लेकिन डायबिटीज मरीज अक्सर उलझन में रहते हैं कि इसे खाना सही होगा या नहीं। अच्छी बात ये है कि विशेषज्ञों की मानें तो टाइप 2 डायबिटीज के मरीज सीमित मात्रा में इमली खा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें