Get App

Low blood pressure की पहली निशानी हैं सुबह के ये 5 लक्षण, जानें कैसे बचें

Health tips: हाई बीपी की तरह लो बीपी भी शरीर के लिए गंभीर खतरा बन सकता है, लेकिन अक्सर लोग इसके लक्षणों को हल्के में ले लेते हैं। खासकर सुबह के वक्त कुछ संकेत साफ नजर आते हैं, जो लो बीपी की ओर इशारा करते हैं। इन 5 लक्षणों को पहचानकर समय रहते सतर्क रहना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 9:31 AM
Low blood pressure की पहली निशानी हैं सुबह के ये 5 लक्षण, जानें कैसे बचें
Health tips: लो बीपी होने पर नमक-पानी का सेवन तुरंत राहत पहुंचा सकता है।

आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली में ब्लड प्रेशर की समस्या आम होती जा रही है। जहां एक ओर हाई ब्लड प्रेशर को लेकर लोग सतर्क रहते हैं, वहीं दूसरी ओर लो ब्लड प्रेशर यानी हाइपोटेंशन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। ज्यादातर लोगों की धारणा होती है कि लो बीपी उतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन सच्चाई ये है कि बार-बार या लंबे समय तक बीपी का कम रहना शरीर के लिए कई समस्याओं की वजह बन सकता है। लो बीपी की स्थिति में दिमाग और दिल तक पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं पहुंचता, जिससे चक्कर आना, थकान, धुंधली दृष्टि जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

अगर समय रहते इन लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग इसके संकेतों को समझें और तुरंत उचित कदम उठाएं। साथ ही कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इससे राहत भी पाई जा सकती है।

सुबह-सुबह चक्कर आना

अगर आप सुबह उठते ही चक्कर खाने लगते हैं या सिर हल्का महसूस होता है, तो ये लो बीपी का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें और ब्लड प्रेशर की जांच कराएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें