आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली में ब्लड प्रेशर की समस्या आम होती जा रही है। जहां एक ओर हाई ब्लड प्रेशर को लेकर लोग सतर्क रहते हैं, वहीं दूसरी ओर लो ब्लड प्रेशर यानी हाइपोटेंशन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। ज्यादातर लोगों की धारणा होती है कि लो बीपी उतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन सच्चाई ये है कि बार-बार या लंबे समय तक बीपी का कम रहना शरीर के लिए कई समस्याओं की वजह बन सकता है। लो बीपी की स्थिति में दिमाग और दिल तक पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं पहुंचता, जिससे चक्कर आना, थकान, धुंधली दृष्टि जैसी परेशानियां हो सकती हैं।