Get App

दांत में दर्द हो तो दवा से ज्यादा असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे, ऐसे इस्तेमाल करेंगे तो होगा बड़ा फायदा

Toothache Pain: आज के समय में दांत दर्द होना आम बात है। दांत का दर्द सुनने में छोटा लगता है लेकिन ये दर्द काफी तकलीफदेह होता है। बाजार में दांत दर्द के कई दवां मिलते हैं लेकिन अचानक दर्द शुरू होने पर आप इन घरेलू उपाय को अपनाकर दर्द में राहत पा सकते हैं

Ankita Pandeyअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 8:11 PM
दांत में दर्द हो तो दवा से ज्यादा असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे, ऐसे इस्तेमाल करेंगे तो होगा बड़ा फायदा
आज जब लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट से बचने लगे हैं तो ऐसे में ये पारंपरिक उपाय फिर से चर्चा में हैं (Photo: Canva)

Toothache Pain: दांत का दर्द भले ही छोटा लगे लेकिन जब ये दर्द अचानक शुरू होता है तो सुकून छीन लेता है। वैसे तो बाजार में दर्द की कई दवाएं हैं लेकिन अचानक दर्द शुरू हो जाए तो आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं। दांत दर्द से अगर आप परेशान हैं तो अदरक का एक छोटा टुकड़ा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे से अदरक में कमाल के औषधीय गुण भी कम नहीं हैं।

जब भी दांत दर्द हो तो आप अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा काटकर धीरे-धीरे चबा सकते हैं। इससे थोड़ी देर में आपको दर्द में राहत मिल जाएगा। अदरक में मौजूद प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल तत्व संक्रमण को कम करते हैं और सूजन पर भी असर डालते हैं।

हल्दी और सेंधा नमक

हल्दी को आयुर्वेद में 'प्राकृतिक एंटीसेप्टिक' कहा गया है। इसमें मौजूद करक्यूमिन तत्व सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है। जब इसे सेंधा नमक के साथ मिलाकर सरसों या तिल के तेल में मिलाया जाता है, तो यह एक प्रभावी मंजन बन जाता है। यह मिश्रण न सिर्फ दर्द में राहत देता है, बल्कि मसूड़ों को मजबूत करता है और दांतों की चमक भी बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें