Toothache Pain: दांत का दर्द भले ही छोटा लगे लेकिन जब ये दर्द अचानक शुरू होता है तो सुकून छीन लेता है। वैसे तो बाजार में दर्द की कई दवाएं हैं लेकिन अचानक दर्द शुरू हो जाए तो आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं। दांत दर्द से अगर आप परेशान हैं तो अदरक का एक छोटा टुकड़ा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे से अदरक में कमाल के औषधीय गुण भी कम नहीं हैं।