Get App

Type 2 Diabetes: ब्लड शुगर को तेजी से कंट्रोल करते हैं ये फल, डायबिटीज में खाएं बेझिझक

Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज एक लंबी चलने वाली बीमारी है, जिसमें शरीर इंसुलिन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता। इसका स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन हेल्दी डाइट से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ फल डायबिटिक मरीजों के लिए नुकसानदायक होते हैं, जबकि कुछ पोषक तत्वों से भरपूर फल फायदेमंद माने जाते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 7:30 AM
Type 2 Diabetes: ब्लड शुगर को तेजी से कंट्रोल करते हैं ये फल, डायबिटीज में खाएं बेझिझक
Diabetes: डायबिटिक मरीजों के बीच ये भ्रम आम है कि सभी फल ब्लड शुगर बढ़ाते हैं।

डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर इंसुलिन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता और ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। इसे गंभीर नतीजों से बचाने के लिए खानपान पर खास ध्यान देना जरूरी होता है। फलों को लेकर अक्सर भ्रम बना रहता है—कौन से फल खाएं, कौन से नहीं? क्योंकि कुछ फलों में नैचुरल शुगर ज्यादा होती है, तो कुछ ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करते हैं। टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल चुनने चाहिए जो धीरे-धीरे पचें और शुगर स्पाइक न करें।

इस लेख में हम बताएंगे कि डायबिटीज में कौन-कौन से फल फायदेमंद होते हैं और किन फलों को सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए ताकि स्वास्थ्य बना रहे और ब्लड शुगर नियंत्रण में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें