आज की तेज भागदौड़ भरी जिंदगी में जब हमारी दिनचर्या और खानपान गड़बड़ हो जाता है, तब बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में टाइफाइड एक ऐसी बीमारी है, जो अक्सर बारिश या दूषित पानी और खाने की वजह से फैलती है। ये बीमारी साल्मोनेला टाइफी नाम के बैक्टीरिया से होती है और इससे तेज बुखार, सिरदर्द, भूख कम लगना, थकान और पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इलाज के लिए दवाइयों के साथ-साथ शरीर को पोषण देना भी बहुत जरूरी होता है, जिससे जल्दी रिकवरी हो सके। आयुर्वेद में कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों का ज़िक्र किया गया है, जो बीमारी में शरीर को अंदर से मजबूती देती हैं।