आज के समय में गलत खानपान, कम पानी पीना और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से कई लोग यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं। जब हमारे शरीर में प्यूरीन नामक तत्व टूटता है, तो उससे यूरिक एसिड बनता है, जिसे किडनी सामान्य रूप से यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है। लेकिन जब किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती, तो ये एसिड खून में जमा होने लगता है। इससे शरीर में सूजन, जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और कोई घरेलू, आसान और स्वादिष्ट उपाय तलाश रहे हैं, तो आपके लिए हरी धनिया की चटनी किसी औषधि से कम नहीं।